इंदौर की ‘रंगपंचमी’ गेर में बड़ा बदलाव, सख्ती के साथ इस बार सबसे पहले निकलेगी ये गेर !

Shivani Rathore
Published on:

Rangapanchami 2024 : इंदौर की शान मानी जाने वाली रंगारंग गेर इस बार ‘रंग पंचमी’ पर 30 मार्च को निकाली जायेगी. इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस बार यह विशाल गेर में बदलाव कर दिया दिया है, जिसके मुताबिक अब सबसे पहले हिंद रक्षक संगठन की राधाकृष्ण फाग यात्रा निकाली जाएगी. हालांकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस गेर को सबसे पहले निकाला जायेगा.

मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य निकालते है ये गेर

आपको बता दे कि इस गेर को इंदौर-4 विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्यसिंह द्वारा निकाला जाता हैं. इस गेर की शुरुआत रंगपंचमी पर सुबह 10 बजे से होगी, जो नृसिंह बाजार से निकलेगी. गौरतलब है कि एकलव्य सिंह की ये गेर तीसरे नंबर पर आती थी. लेकिन बदलाव के चलते इस बार सबसे पहले इसको निकाला जाएगा. हालांकि बाकी गेर पूर्ववत क्रम के अनुसार ही निकाली जाएगी.

बैठक में लिया गया क्रम बदलने का फैसला

बता दे कि गेर के क्रम को बदलने का फैसला बुधवार को आयोजित की गई बैठक में लिया गया. इस बैठक में पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह समेत गेर के आयोजक शामिल हुए.

क्रम में बदलाव की ये बड़ी वजह आई सामने

क्रम में बदलाव को लेकर सबसे बड़ी वजह यह सामने आई कि हिंद रक्षक संगठन के बाद पीछे आने वाली वाली गेरों को मार्केट में समय नहीं मिलता है, इसी के चलते क्रम में बदलाव किया गया है. ​​​​​वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बदलाव करने का एक कारण यह भी सामने आया है कि हर साल रंगपंचमी पर निकलने वाली कमलेश खंडेलवाल की संगम कॉर्नर गेर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होते हैं, जो सबसे आखिरी में आती है. इसके कारण नेताओं को काफी इंतजार करना पड़ता है.

गेर में हथियार लाने वालों पर लगेगी रासुका

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस बार गेर में और अधिक सख्ती बरती जाएगी. ऐसे में गेर में कोई भी व्यक्ति अगर हथियार लेकर घूमता हुआ दिखा या पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ रासुका लगा दी जाएगी. गौरतलब है कि बीते दिनों शहर की प्रसिद्द रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में एक युवक की हत्या कर दी गई थी.