IPL 2025 से पहले हुआ बड़ा बदलाव, ICC के इन नियमों का करना होगा पालन, जानें कहां होगा फाइनल मुकाबला

srashti
Published on:

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग IPL 2025 का रोमांच 21 मार्च से शुरू होगा। BCCI की विशेष आम बैठक (AGM) में इस बात की पुष्टि हुई। आईपीएल के फाइनल मुकाबले की तारीख 25 मई तय की गई है, जो कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन अहम जानकारियों का खुलासा किया।

ICC के नियमों का होगा पालन

इस सीजन आईपीएल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब खिलाड़ियों पर आईसीसी की आचार संहिता लागू होगी, जो इससे पहले आईपीएल में नहीं थी। बीसीसीआई की संचालन परिषद ने फैसला किया है कि आईपीएल 2025 से टीमें आईसीसी टी20 इंटरनेशनल नियमों का पालन करेंगी।

इस बदलाव के तहत खिलाड़ियों पर लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 उल्लंघनों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के तय नियमों के मुताबिक जुर्माने या प्रतिबंध का प्रावधान होगा। इससे पहले आईपीएल के अपने अलग नियम थे। संचालन समिति के एक सदस्य ने बताया कि यह कदम खेल को और अधिक अनुशासित बनाने के लिए उठाया गया है।

पिछले सीजन के उल्लंघन और सजा के मामले

आईपीएल 2024 में आचार संहिता के उल्लंघन के कुल 11 मामले सामने आए थे। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा का विवाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। हर्षित पर दो बार आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था। अन्य खिलाड़ियों में टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, विराट कोहली, सैम करन, ईशान किशन, संजू सैमसन, और शिमरोन हेटमायर के नाम भी शामिल हैं। अब इन मामलों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का सहारा लिया जाएगा।

ईडन गार्डन्स में होगा फाइनल मुकाबला

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मैदान कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान है और इस टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब भी अपने नाम किया था। ऐसे में यह फाइनल कोलकाता के प्रशंसकों के लिए बेहद खास होगा।