बिग बी की तबियत बिगड़ी, अब होगी सर्जरी, फैंस बेचैन

Ayushi
Published on:
amitabh bachchan

बॉलीवुड एक्टर और महानायक अमिताभ बच्चन आए दिन चर्चा में रहते हैं। उनकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। लोग उनको देखने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने अनुभवों को ब्लॉग का जरिये शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक ब्लॉग से लोगों को झटका दे दिया है।

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Health, Amitabh Bachchan Health Updates, Amitabh Bachchan to undergo surgery, Amitabh Bachchan to undergo surgery in age of 78, health update through Amitabh Bachchan blog, Amitabh Bachchan surgery due to a medical condition, Social Media, Viral News, Network 18, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन की सेहत, अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत

जी हां, उन्होंने एक ब्लॉग शेयर किया है जिसके रिये ये सामने आया है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। उन्होंने लिखा है कि मेडिकल कंडिशन… सर्जरी… मैं लिख नहीं सकता, एबी। ये देख फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है। ये छोटा सा वाक्य लोगों के बीच बेचैनी को बढ़ा रहा है।

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Health, Amitabh Bachchan Health Updates, Amitabh Bachchan to undergo surgery, Amitabh Bachchan to undergo surgery in age of 78, health update through Amitabh Bachchan blog, Amitabh Bachchan surgery due to a medical condition, Social Media, Viral News, Network 18, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन की सेहत, अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत

क्योंकि यह भी नहीं कहा जा सकता कि सर्जरी होने वाली है या हो चुकी है। अभी से लोगों ने दुआ मांगना शुरू कर दिया है। फैंस उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं। हालांकि लोग उनकी सर्जरी के बारे में जानना भी चाहते हैं। बता दे ,अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी तस्वीर के साथ- सिर्फ ये ‘!!!!!! ?????’ लिखा है। वहीं उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कुछ जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है, कुछ काटने पर सुधरने वाला है, जीवन काल का कल है ये , कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे।

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Health, Amitabh Bachchan Health Updates, Amitabh Bachchan to undergo surgery, Amitabh Bachchan to undergo surgery in age of 78, health update through Amitabh Bachchan blog, Amitabh Bachchan surgery due to a medical condition, Social Media, Viral News, Network 18, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन की सेहत, अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत

गौरतलब है कि इससे पहले भी वह कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। और कई बार उनकी सर्जरी हो चुकी हैं। अभी कोरोना के चलते भी वह अस्पताल में भर्ती थे। तब भी देशभर में उनकी सेहत के लिए लोग दुआएं मांग रहे थे। कुछ हफ्तों में उन्होंने कोरोना की जंग का जीत लिया था और वह अपने घर आ गए थे। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म ‘चेहरे’, ‘झुंड़’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे।