Big Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता हुआ खराब, दोनों ने लगाए एक दूसरे पर यह गंभीर आरोप

bhawna_ghamasan
Published on:

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार इस सीजन की खास बात यह है कि इस बार दो कपल ने शो में एंट्री ली है। पहला कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन है और दूसरा कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट है। बिग बॉस में हमेशा ही कंटेस्टेंट के बीच में लड़ाई, झगड़े और अनबन देखने को मिलती है। लेकिन इस बार कपल आपस में लड़ता नजर आ रहा है।

इस वीकेंड वार पर सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ दीवाली मनाई। वहीं कैटरीना कैफ और भारती सिंह ने शो में आकर चार चांद लगा दिया। इस बार का यह वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। वहीं इन सब के बीच अंकिता लोखंडे और विकी जैन का रिश्ता बिगड़ता नजर आया।

दरअसल, शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की की क्लास लगाती नजर आ रही है। अंकिता और विक्की के बीच जमकर अनबन हुई। विक्की के व्यवहार को देखते हुए सलमान खान ने भी उन्हें वीकेंड बार पर खूब सुनाया था। जिस वजह से अब विक्की को दिल के घर से निकाल कर दिमाग के घर में शिफ्ट कर दिया गया है। शिफ्टिंग की बात सुनते ही अंकिता टेंशन में आ जाती है, वहीं विक्की को कोई फर्क नहीं पड़ता नजर आया। इस बात को लेकर अंकिता ने उन्हें स्वार्थी ठहराया।