UP में विपक्ष को बड़ा झटका, डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी रणनीतिकार अमरीश त्यागी सहित सपा और भीम आर्मी के कई नेता बीजेपी में

Akanksha
Published on:

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh assembly elections) में सभी पार्टियां अपने दल को मजबूत कर रही है. और तभी जेडीयू(JDU) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी(K.C. TYAGI) के बेटे अमरीश त्यागी(AMRISH TYAGI) ने रविवार को बीजेपी(BJP) join कर सबको हैरान कर दिया बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अमरीश त्यागी(AMRISH TYAGI) ने कहा कि बीजेपी से जुड़ने के मुद्दे पर परिवार में कोई मतभेद नहीं है. उनका परिवार लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चलता है और उसका सम्मान करता है. वो किसी भी पार्टी से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.उन्हें UP के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और बीजेपी के सीनियर लीडर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. कहा जाता है कि अमरीश त्यागी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बिहार के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार के चुनाव प्रबंधन का काम भी संभाल चुके हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो राजनीतिक रणनीतिकार अमरीश त्यागी ओवलीनो बिजनेस इंटेलिजेंस प्रालि के प्रबंध निदेशक हैं. उनकी कंपनी राजनीतिक पार्टियों की रणनीति, मीडिया प्रबंधन के साथ ही राजनीति से जुड़ी सलाह देती है. अमरीश त्यागी की कंपनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के लिए काम किया था. कंपनी बिहार सीएम नीतीश कुमार के लिए भी चुनावी रणनीति बना चुकी है. खास बात यह रही कि अमरीश त्यागी के अलावा सपा और भीम आर्मी के कई नेता भी बीजेपी में शामिल हुए.

बीजेपी सरकार में विकास कार्यों से लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी से जुड़ने का फैसला लिया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के सामने उत्तर प्रदेश में कोई पार्टी नहीं है. चुनाव लड़ने के फैसले को अमरीश त्यागी ने पार्टी पर छोड़ दिया.