Ashok Chavan Quits Congress: बिहार में जारी सियासत के बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला लेते हुए अपना इस्तीफ़ा स्पीकर को भेज दिया है। साथ ही चव्हाण ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ने का ऐलान भी किया है।
इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह महाराष्ट्र के सत्तासीन भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि अशोक चह्वाण के इस्तीफे से कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी।
Former Maharashtra CM Ashok Chavan resigns from Congress
Read @ANI Story | https://t.co/gg88SUY1Nj#Maharashtra #AshokChavan #Congress pic.twitter.com/YQI6K0uOUY
— ANI Digital (@ani_digital) February 12, 2024
गौरतलब है कि अशोक चह्वाण के इस्तीफे से कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। इतना ही नहीं आशिक चव्हाण ने इस्तीफे के बाद तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बायो बदलते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्य और कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है।
इस्तीफे पर देवेंद्र फडणवीस का बयान
अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज होती हुई दिखाई दे रही हो। वही इस्तीफे को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने मीडिया से अशोक चव्हाण के बारे में सुना। लेकिन मैं अभी केवल यही कह सकता हूं कि कांग्रेस के कई अच्छे नेता भाजपा के संपर्क में हैं। जो नेता जनता से जुड़े हैं वे कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि कुछ बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल होंगे।आगे-आगे देखिये होता है क्या..