Rishabh Pant Banned : आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर धीमे ओवर रेट के कारण 1 मैच का बैन लगा दिया गया है। इसका मतलब है कि पंत अब रविवार 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
बता दें कि, यह दिल्ली के लिए बड़ा नुकसान है क्योंकि पंत इस सीजन में टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। पंत पर 1 मैच के बैन के अलावा 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही, दिल्ली की पूरी टीम को 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा।
यह दिल्ली का इस सीजन में तीसरा धीमे ओवर रेट का अपराध है। नियमों के अनुसार, तीसरी बार धीमे ओवर रेट करने पर कप्तान पर बैन लगाया जाता है, हालांकि दिल्ली ने मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ अपील की थी, लेकिन BCCI लोकपाल ने अपील खारिज कर दी और मैच रेफरी के फैसले को बरकरार रखा।
क्या होगा दिल्ली का?
पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली के लिए बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला जीतना मुश्किल होगा। यह हार दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दे सकती है। अब यह देखना होगा कि दिल्ली इस मुश्किल परिस्थिति से कैसे उबरती है। इस खबर से क्रिकेट फैन्स निराश हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग पंत पर लगे बैन की आलोचना कर रहे हैं।