Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके मिलते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में कांग्रेस पूरी तरह अकेले होती हुई नजर आ रही है। हाल ही में मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पंकज संघवी, अंतर सिंह दरबार समेत आज अन्नू पटेल के भी बीजेपी में शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक इन दिनों लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भारी भगदड़ मची हुई है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। इसी कड़ी में हम ही में इंदौर से कांग्रेस नेता पंकज संघवी और महू से पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार और अन्नू पटेल ने भाजपा का दामन थम लिया है, जिससे कांग्रेस को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है।
नरोत्तम मिश्रा बोले- पूरा देश राममय- मोदीमय
आपको बता दे कि तीनों ही नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। वहीं एक के बाद एक नेताओं -मंत्रियों के बीजेपी में शामिल होने पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, पूरा देश राममय और मोदीमय हो रहा है।