मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले है लेकिन चुनाव से पहले मुरैना के दिमनी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया ने कांग्रेस को झटका दिया है। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस को छोड़कर बसपा का दामन था लिया है। ऐसे में अब ग्वालियर चंबल में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार लिए मुश्किल हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बलवीर डंडोतिया ने बसपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में टिकट की आस में शामिल हो गए थे। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मुरैना की किसी भी विधानसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया। इसके बाद आगामी चुनाव में भी उन्हें कांग्रेस से टिकट की उम्मीद नहीं थी। इसलिए वे बसपा में शामिल हुए हैं।
Also Read : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनी अभिनेत्री खुशबू सुंदर, जानिए भाजपा नेत्री के बारें में…
बता दें बहुजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामकांत पिप्पल की मौजूदगी में दंडोतिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं साल 2013 में बलवीर दंडोतिया दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रह चुके है।