नई दिल्ली। बंगाल में BJP को लगातार दो दिन से लगातार बड़े झटके मिलते ही जा रहे है। जिसके चलते मंगलवार को बीजेपी छोड़कर एक और विधायक विश्वजीत दास टीएमसी में शामिल हो गए। बता दें कि, सोमवार को विष्णुपुर सीट से विधायक तन्मय घोष ने बीजेपी छोड़कर टीएमसी का दामन थामा था। जिसके बाद अब बंगाल विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली बीजेपी के अब 72 विधायक हो गए हैं। बागदा से बीजेपी विधायक विश्वजीत दास ने TMC में शामिल होने के बाद दावा किया कि 20 और विधायक बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आने वाले हैं।
West Bengal: BJP MLA Biswajit Das and BJP councillor Manotosh Nath join TMC in Kolkata. pic.twitter.com/9HKi0NqDbF
— ANI (@ANI) August 31, 2021
साथ ही विश्वजीत दास ने बताया कि, बीजेपी पार्टी में कार्य संस्कृति नहीं है। आपसी गुटबाजी ज्यादा है. वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी जिस तरीके से नेतृत्व दे रहे हैं और ममता बनर्जी का नाम घर-घर पहुंच रहा है, उससे प्रेरित होकर उन्होंने दोबारा टीएमसी ज्वाइन करने का निर्णय लिया।
तालिबानियों की क्रूरता, अमेरिकी मददगार के शव को हेलिकॉप्टर से लटकाकर शहर में घुमाया!
विश्वजीत दास ने ये भी कहा कि बहिरागत लोग जो बांग्ला में बात नहीं कर सकते, वो यहां शासन नहीं कर सकते। 2021 विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर विश्वजीत दास ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और बागदा से चुनाव लड़कर जीते भी थे।