MP में BJP को बड़ा झटका, चुनाव से पहले इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

Deepak Meena
Published on:

MP Election : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी काम का समय बचा है, लेकिन अभी राजनीति पूरे चरम पर दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां बड़े नेताओं द्वारा सभाओं को संबोधित किया जा रहा है प्रचार प्रसार किया जा रहा है वोट मांगे जा रहे हैं। इस बीच नाराज नेता पार्टी से इस्तीफा भी दे रहे हैं।

हाल ही में प्रियंका गांधी की उपस्थिति में बीजेपी के नेता ने कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अब बीजेपी को जबलपुर से बड़ा झटका लगा है और बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने इस्तीफा दे दिया है, जो कि भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव से पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

प्रभात साहू ने रविवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस्तीफा का ऐलान किया और अपने ऊपर लगाए गए आरोपी को गलत बताया। उन्होंने इस दौरान बताया कि पार्टी में रहते हुए उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे और काफी कुछ उन्हें सीखने को मिला है। साहू ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को इस्तीफा प्रेषित किया।

इतना ही नहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की भी जानकारी साझा की पिछले दिनों बीजेपी के संभागीय दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में प्रभात साहू खिलाफ अलाकमान को शिकायत की गई थी। जो की पूरी तरह से गलत है इतना नहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह कम हाल उनके खिलाफ बनाने की कोशिश की गई थी। वह 1980 से पार्टी से जुड़े हुए थे उन्होंने 43 साल पार्टी की सेवा की।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साहू ने कहा कि, 21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय कार्यालय में हुई विरोध की घटना का आरोप मेरे ऊपर लगा। 21 अक्टूबर को प्रदर्शन करने वालों को हमारे केंद्रीय नेतृत्व अमित शाह जी से मिलवाया गया। जिन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई होना थी,उन्हें भाजपा कार्यालय में बुलाया गया। अमित शाह जी से पांच मिनट अलग से बातचीत करवाई गई। जिन लोगों के कारण भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में हंगामा हुआ,उन्हें बुलाकर आश्वासन दिया गया। इससे मैं आहत हूं।