MP News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले ही भाजपा खेमे में काफी खलबली देखने को मिल रही है। बता दें कि, अब तक कई पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। आए दिन अपनी पार्टी से नाराज होकर नेता दूसरी पार्टी में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। खबर आ रही है कि, पूर्व विधायक स्व. देवेंद्र सिंह रघुवंशी की पुत्री अंशु रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। अंशु रघुवंशी ने पार्टी पर सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया है।
बता दें कि, अंशु रघुवंशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुई थी। इतना ही नहीं खबर आ रही है कि अब अंशु रघुवंशी कांग्रेस में शामिल होंगे इतना ही नहीं उनके साथ उनके कई समर्थक भी कांग्रेस का दामन थामेंगे। भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले यह एक और बड़ा झटका लगा है। इससे पहले कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था ।