MP में AAP को बड़ा झटका, 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ज्वाइन की बीजेपी

Deepak Meena
Published on:

साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन इससे पहले नेताओं का लगातार पार्टी बदलने का दौर चल रहा है आए दिन कई बड़े नेता अपनी पार्टी को छोड़कर विपक्षी पार्टी में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले एक महीने में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।

आए दिन कई नेता अपने पार्टी के विचारधाराओं से नाराज होकर विपक्ष का दामन थाम रहे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को भी बड़ा झटका लगा है, जानकारी के लिए बता दें कि, इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मध्यप्रदेश में पूरे 230 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।

इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल दो बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों नया आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है इन सभी को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता दिलवाई है। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है।