जबलपुर हाईकोर्ट से PFI से जुड़े 19 आरोपियों को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, सभी पर देशद्रोह समेत कई गंभीर आरोप

Share on:

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े 19 आरोपियों को बड़ा झटका लगा है। पीएफआई से जुड़े 19 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह सुनवाई मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस डी.के पालीवाल की पीठ के समक्ष हुई।

जबलपुर हाईकोर्ट ने सभी जमानत अर्जियां निरस्त कर दी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पीएफआई संगठन देश में प्रतिबंधित है। एटीएस और एसटीएफ की ओर से आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। पीएफआई से जुड़े 19 आरोपियों को अभी भी भोपाल जेल में ही रहना होगा। सरकार ने जमानत याचिकाओं का विरोध किया।

Also Read – विराट के इस अलग हटके लुक को देख अनुष्का भी रह जाएंगी दंग, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

पीएफआई से जुड़े 19 आरोपियों पर देशद्रोह समेत कई गंभीर आरोप है। भोपाल जेल में बंद सभी आरोपियों की ओर से जमानत के लिए जबलपुर हाईकोर्ट में आवेदन दिया गया था। हाईकोर्ट के जस्टिस डी.के पालीवाल की पीठ के समक्ष हुई सुनवाई में सभी आरोपियों की जमानत अर्जियां निरस्त कर दी गई है।