भारत-फ्रांस के बीच बड़े द्विपक्षीय समझौते, डिफेंस, स्पेस समेत इन सेक्टर में बढ़ाएंगे सहयोग

Suruchi
Published on:

देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत और फ्रांस ने अपनी दोस्ती को और अधिक मजबूत कर दिया है। बता दें भारत-फ्रांस की अटूट दोस्ती को देखकर चीन और पाकिस्तान जैसे कई दुश्मनों की हवा टाइट हो गई है। PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को बीच कल एक नई डील हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों देशों ने जमीन से लेकर आसमान तक और साइबर से लेकर समुद्र तक एक दूसरे का साथ देने पर हस्ताक्षर किया है। बता दें फ्रांस के साथ ये दोस्ती भारत की बढ़ती शक्ति की दुनिया को एहसास दिलाने के लिए है। कल फ्रांस भारत के साथ रक्षा से लेकर सुरक्षा और तकनीकि के मामले में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।

बता दें भारत और फ्रांस के बीच अब एक रक्षा औद्योगिक साझेदारी ‘रोडमैप’ पर अनुबंध बना है जो प्रमुख सैन्य हार्डवेयर और प्लेटफॉर्म का सह-विकास और सह-उत्पादन का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसके साथ ही अंतरिक्ष, जमीनी युद्ध, साइबर जगत और कृत्रिम मेधा सहित कई क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देगा।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने जयपुर में PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई वार्ता के नतीजों की घोषणा करते हुए ये भी कहा कि टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने महत्वपूर्ण स्वदेशी पुर्जो के साथ एच125 हेलीकॉप्टर के उत्पादन के लिए एक साझेदारी की है।