मुंबई। बॉलीवुड के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन को हर एक इंसान जनता है। उनके फॉलोवर्स भारत के अलावा भी कई देशों में है वहीं अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर सोशल मीडिया के जरिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है। कभी वो अपनी कुछ पुरानी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो कभी अपनी दिनचर्या की जानकारी भी फैंस के साथ शेयर करते है। वहीं हाल ही में बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था। जिसके बाद से ही उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शेयर की फेक शायरी
अमिताभ बच्चन की इस FB पोस्ट की वजह से ट्रोलिंग का सामना कारना पड़ा। आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने दो महान शायर के नाम से फेक शायरी पोस्ट की जिसके चलते वे लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सोमवार को देर रात अपने फेसबुक अकाउंट से एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में दावा किया गया कि लिखे गए दो शेर मशहूर शायर गालिब (Mirza Ghalib) और इकबाल के लिखे हुए हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन के द्वारा शेयर किए गए ये दोनों ही शेर फेक निकले।
जिसके बाद यह बात साफ़ हुई कि, जो शेर उन्होंने शेयर किए थे इनका बताए गए किसी भी शायर से कोई लेना देना नहीं है। अमिताभ ने बिना वेरिफाई किए और बिना क्रॉस चेक किए कहीं से ये तस्वीर उठाकर फेसबुक पर डाल दी। जिसके बाद अब इसी को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि, फेस बुक पर तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा कि, ‘शायरी बनाम शायरी।’
ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के बाद से ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई उनसे टीचर बदलने की सलाह दे रहा है तो कोई उनसे पोस्ट से पहले क्रॉस चेक करने को कह रहा है। एक के बाद एक यूजर लगातार बिग बी को ट्रोल कर उनकी गलती बता रहे हैं। जिसके चलते एक यूजर ने लिखा कि, ‘अपनी टीम बदलिए प्रभु, कृपया बिना जांचें कुछ पोस्ट न करने दें।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘आज ग़ालिब ज़िन्दा होते तो ये पोस्ट देखकर ख़ुदकुशी कर लेते। वैसे आपको संसद में होना चाहिए इस तरह की शायरी ग़ालिब के नाम पर वहीं ठीक लगती है।’
KBC की शूटिंग में है व्यस्त
वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की शूटिंग में फिलहाल व्यस्त चल रहे है। इसके अलावा उनकी कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं और कुछ की शूटिंग खत्म होने वाली है। आपको बता दें कि, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में झुंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, मेडे समेत कई सारी फिल्में शामिल हैं।