कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए Big B ने की प्रार्थना, कहा- जल्द हो स्वस्थ

Rishabh
Published on:
amitabh bachchan

आज पूरा देश इस कोरोना महामारी से त्रस्त हो गया है, जिधर देखों उधर कही मौत की चीखें, तो कही मदद की गुहार सुनाई दे रही है, पिछले वस्रह के मुकालबे इस वर्ष कोरोना की नई लहर भयंकर कहर बरपाया है, ऐसे में कई लोगों ने अपने परिजनों को क़रीबो दोस्तों और घरवालों को खोया है, और अभी भी इस कोरोना का तांडव थम नहीं रहा है, ऐसे बॉलीवुड के स्टार्स मदद के लिए एक बार फिर आगे आए है, और इसी बीच सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से प्रभाव‍ित सभी लोगों के लिए दुआ कर रहे है।

देश की स्थित इस कोरोना के कारण काफी बेहाल हो गई है, इस बार लाखों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे है, ऐसे में इस संकट की घड़ी में बॉलीवूड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि “जो कोरोना से ग्रस्त हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं, जो कोरोना से मुक्त हैं, और हुए हैं, उनके लिए भी प्रार्थना, आप सुरक्ष‍ित रहें, नियमों का पालन करें, अनुशास‍ित रहें।”

बताते कल कि जब पिछले साल अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित हुए थे तो देश भर में उनके लिए दुआएं और पूजा अर्चना की जा रही थी, उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सेलेब्स अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे, लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन खुद देश के लोगों के लिए जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।

बता दें कि पिछले वर्ष इस महामारी की शुरुआत में पूरा बच्चन परिवार इन संक्रमण की चपेट में आ गया था केवल जया बच्चन ही घर के अकेली सदस्य थीं जो कोरोना न‍िगेट‍िव पाई गईं थीं, बाकि सभी लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।