भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको देखते हुए भाजपा सहित सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी दलों को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।
चुनावी साल में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा कई तरह की योजना चलाकर आम जनता को राहत देने की कोशिश की जा रही है। लाडली बहना योजना चलाकर प्रदेश की महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है साथ ही अब किसानों को भी राहत देने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में जल्दी ही किसानों के लिए एक और नई योजना शुरू की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार जल्दी ही मुख्यमंत्री प्यारा किसान योजना लेकर आने वाली है। इसके तहत मध्य प्रदेश के 11 लाख किसानों को 2415 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सरकार के द्वारा यह रुपया किसानों को नगद दिया जाएगा। इस योजना को लागू करने की तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है। अब जल्दी ही इसे कैबिनेट में प्रस्तुत कर मंजूरी भी दे दी जाएगी।
हालांकि इस योजना का लाभ किसको मिलेगा। इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सहकारिता विभाग में से ब्याज माफी योजना कहां जा रहा है। कहा जा रहा है कि, इस योजना के तहत प्रदेश सरकार सिर्फ किसानों का ब्याज माफ करेगी। इस योजना को जल्दी कैबिनेट में मंजूरी प्रदान की जाएगी, लेकिन अभी इस योजना में किस तरह से और कैसे किसानों को फायदा मिलेगा इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिली है,।