Indore News : राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलन के साथ कन्याओं का पूजन करते हुए टंट्या मामा के बलिदान दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की। बता दे, इंदौर में मंच पर आदिवासी गीत पर सीएम खूब थिरके। मंच पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, उषा ठाकुर, मीना सिंह, अतर सिंह आर्य, तुलसी सिलावट, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, मंत्री विजय शाह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद हैं।
सीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज मारते हुए कहा है कि कांग्रेस ने टंट्या मामा को भुला दिया। कांग्रेस अपने 50 साल के कार्यकाल में आदिवासी मंत्रालय भी नहीं दे सकी। उन्होंने कहा कि ये सभ काम अटल जी की सरकार में हुआ। इसके अलावा उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी कि है।
Must Read : Indore पहुंचे सीएम शिवराज और राज्यपाल, मंच पर आदिवासी नृत्य करते दिखे
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मंच से पेसा कानून लागू करने की घोषणा की है। इस एक्ट के लागू होने के बाद अब स्थानीय संसाधनों पर जनजातीय समाज की पंचायतों को ज्यादा अधिकार मिल जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने आदिवासियों को कई बड़ी सौगातें भी दी है। पढ़ाई, राशन, जमीन से लेकर सीएम ने आदिवासियों को कई लाभ आज दिए है।
Live Update : सीएम शिवराज की घोषणा
- आदिवासियों की जिंदगी बदलने का अभियान, आज से एमपी में लागू पैसा एक्ट।
- सीएम शिवराज की घोषणा, आदिवासियों के छोटे मोटे सभी मामले होंगे वापिस।
- ऐसे परिवार जिनको रहने के लिए जमीन नहीं है उनको फिर से जमीं देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा।
- अब अधिवासियों के घर-घर राशन बटेगी शिवराज सरकार।
- मुख्यमंत्री उद्यम योजना हो रही है प्रारंभ।
- आदिवासियों के इलाज का खर्च भी उठाएगी भारतीय जनता पार्टी।
- सभी क्षेत्रों के हर किसान भाइयों को मिलेगा नर्मदा का पानी, ताकि ज्यादा फसल हो सके पैदा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब कोई भी आदिवासी बिना माकन के नहीं रहेगा ।
- आयुष्मान कार्ड के तहत हर गरीब और आदिवासियों को 5 लाख तक का इलाज सरकारी अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी करवा कर दिया जाएगा।
- एमपी में ये कानून बनाया गया है कि 15 अगस्त 2022 तक सूदखोरों से लिया सारा कर्जा भी माफ ।
- आदिवासियो को शराब बनाने की अनुमति दी हेरिटेज शराब के नाम से दुकान से बिकेगी।
- जिस पार्टी ने आजादी के बाद कई सालों तक राज किया लेकिन कभी जनजातीय भाई-बहनों की चिंता नहीं की। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद जनजातीय समुदाय के विकास के लिए अलग से मंत्रालय की शुरुआत की।
- मेरे जनजातीय भाई-बहनों को वन अधिकार के पट्टे देने का क्रम जारी रहेगा। जिनके दिसंबर 6 से पूर्व के पट्टे हैं, उन्हें जमीन दी जाएगी। साथ ही जिन लोगों पर अपराध के छोटे-मोटे मामूली मामले चल रहे हैं, उन सभी को वापस लिया जाएगा।
- राशन आपके ग्राम योजना के तहत राशन गांव में ही मिल जाएगा। राशन पहुंचाने के लिए सरकारी वाहनों के बजाय जनजातीय युवाओं को वाहन बैंक से सरकार ने फाइनेंस करवाए हैं।
- प्रदेश में जिन जनजातीय भाई-बहनों के पास जमीन नहीं है, उन्हें जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। आवास की व्यवस्था की जाएगी। मध्य प्रदेश की धरती पर कोई बिना जमीन या मकान के नहीं रहेगा। सभी को मकान मालिक बनाएंगे।
- युवा बेटे-बेटियों के लिए एक लाख बैकलॉग के पदों पर भर्ती प्रारंभ कर दी गई है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 50 लाख रुपये तक उद्योग लगाने के लिए लोन दिया जाएगा। बैंकों को गारंटी भी सरकार देगी और ब्याज पर 3% सब्सिडी भी।
- पारंपरिक फसलों की पैदावार की तरह ही वन उपज की भी समर्थन मूल्य खरीदी की जाएगी, जिससे हमारे जनजातीय भाई-बहनों को वन उपज की उचित कीमत मिल सके और उनका जीवन समृद्ध हो सके।