जोबट में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 100 बिस्तरों का अस्पताल और स्टेडियम बनाने का किया ऐलान

Ayushi
Published on:

सीएम शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन कार्यक्रम के लिए गुरुवार को जोबट पहुंचे है। ऐसे में उन्होंने यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। साथ ही यहां के लोगों को उन्होंने संबोधित करते जोबट में 100 बिस्तरों का अस्पताल और स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने जिले का औद्योगिक विकास करने की बात भी कही। वहीं ग्राम उमरी में 28 हेक्टेयर में छोटे उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, सीएम ने कार्यक्रम के मंच से महिला स्व सहायता समूह की सदस्य से चर्चा की। वहीं समूह की सदस्य गन बाई सीएम से कहा कि भीली भाषा में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दी जाए, जिस पर उन्होंने इसे जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया। सीएम ने गन बाई के साथ भीली बोली में बात की। सीएम के आश्वासन पर सभा में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

इसके अलावा सीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान गन बाई से पूछा कि वर्मी कंपोस्ट से आपकी कितनी आय होती है, तो इस पर उन्होंने बताया कि जैविक खेती के जरिए सब्जी और फल उगाने पर उन्हें सालभर में 80 से 90 हजार रुपये तक आय हो जाती है। इस पर सीएम शिवराज ने सभी से तालियां बजवाई। पूछा आगे क्या योजना है।

आगे इस पर गनबाई ने कहा अब मैं अन्य दीदियों को भी जैविक खेती का प्रशिक्षण देना चाहती हूं। यहां से सीएम रोड शो के लिए रवाना होंगे। जोबट में मुख्यमंत्री को आदिवासियों के पारंपरिक शास्त्र तीर और कमान भेंट किए गए। मुख्यमंत्री ने जैसे ही तीर को कमान पर चढ़ाया सभा में उपस्थित लोग हर्षित हो उठे।