Transfer 2023 : चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, फिर हुए अफसरों के ट्रांसफर, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

Simran Vaidya
Published on:

Rajasthan IPS Transfer 023 : चुनाव से पूर्व एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल।दरअसल अभी हाल फिलहाल के राजस्थान विधानसभा इलेक्शन के मतदान से पूर्व राज्य में एक बार पुनः अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए गए है। जहां देर रात्रि राज्य में 3 IPS अधिकारियों को यहां से वहां शिफ्ट कर दिया गया है। इस विषय में कार्मिक कार्यालय ने ऑर्डर भी भेज दिए है।

इन अधिकारियों के हुए स्थानांतरण

गौरतलब हैं कि ऑर्डर के अंतर्गत APO चल रहे IPS करण शर्मा को SP सीआईडी सीबी तैनात कर दिया गया है। वहीं IPS सुधीर चौधरी को SP साइबर जुर्म पुलिस हेडक्वार्टर राजस्थान ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त राजेश मीणा को SP सीआईडी सीबी की भागदौड़ सौंप दी गई है। जानकारी मिली है कि कानून व्यवस्था पर शून्य टॉलरेंस पॉलिसी का जिक्र करते हुए 11 अक्टूबर को इलेक्शन कमिशन ने कार्रवाई की था जिसके बाद देर रात्रि स्थानांतरण के ऑर्डर भी जारी दिए गए है।

अक्टूबर में भी बदले गए थे कई SP

इससे पूर्व कार्मिक कार्यालय की तरफ से भारतीय सरकारी सर्विस के अफसर अविचल चतुर्वेदी को जल जीवन मिशन के डायरेक्टर पोस्ट से अलवर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पोस्ट पर नियुक्त कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त पांच IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ था। इसमें चूरू, हनुमानगढ़ और भिवाड़ी में नए SP को तैनात किया गया था। राज्यपाल के ऑर्डर पर संयुक्त सरकार सचिव अक्षय गोदारा ने अफसरों के स्थानांतरण की लिस्ट घोषित की थी।