मूंग माफिया पर बड़ी कार्यवाही, समिति प्रबंधक सहित 7 पर केस दर्ज

Pinal Patidar
Published on:

पुनासा में मूंग माफिया पर बड़ी कार्यवाही चल रही हैं। इस दौरान समिति प्रबंधक सहित 7 पर केस दर्ज किया गया। वहीं पुनासा के समर्थन मूल्य केन्द्र पर मूंग खरीदी की आड़ मे घटिया माल सांठगांठ कर व्यापारियों से खरीद कर शासन को लाखो का चूना लगाया हैं।

इस मामले मे समिति प्रबंधक हरिशंकर शर्मा सहित कुल 7 पर केस दर्ज किया गया। इस मामले में समिति प्रबंधक का बेटा भी शामिल है। साथ ही सर्वेयर और खरीदी प्रभारी भी आरोपी बने हैं। पहले दिन की जांच मे लाखो की हेराफेरी सामने आई, जिसे देखते हुए दो दिन और जांच चलाने का फैसला लिया।