लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई, भारत सिंह के मेघनगर सहित अन्य ठिकानों पर मारे छापे

Ayushi
Updated on:
lokayukt police indore

लोकायुक्त की टीम ने हाल ही में एक बड़ी कार्यवाई की है। दरअसल, 37000 महीने की तनख्वाह वाला आदिवासी सोसायटी के मैनेजर के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर छापे मारे है। ऐसे में बताया जा रहा है कि 37000 महीने की तनख्वाह वाला आदिवासी सोसायटी का मैनेजर करोड़पति निकला है वहीं उसके वहां से 20 लाख रु नगद मिले है।

जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त पुलिस ने मेघनगर स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक भारत सिंह के झाबुआ, मेघनगर सहित अन्य ठिकानों पर छापे मारे। यहां से 20 लाख रुपए जब्त किये गए है।

बताया जा रहा है कि भारत सिंह का अपने ग्रह ग्राम के अतिरिक्त मेघनगर झाबुआ और रतलाम में भी मकान तथा भूखंड है। साथ ही झाबुआ जिले में उसकी अलग-अलग स्थानों पर कृषि भूमि के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। बता दे, छापे की कार्रवाई आज सुबह एक साथ तीन-चार स्थानों पर की गई। वहीं 20 तोला सोना भी पुलिस के हाथ लगा है।