लोकायुक्त उज्जैन ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी द्वारा फ़रियादी गोपाल गुर्जर निवासी बॉलसोढ़ी तहसील रतलाम से 10 हजार रुपए की मांग की गई थी। इस पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रचना गुप्ता को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा। इस मामले को लेकर फ़रियादी गोपाल गुर्जर निवासी बॉलसोढ़ी तहसील रतलाम ने शिकाय की थी की भूमि की पावती आदि बनाने के बदले में मांग की गई। इस पर फ़रियादी द्वारा पुलिस को शिकायत की गई जिसके बाद निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की टीम के द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई।
— Advertisement —