भोपाल: लोकायुक्त भोपाल की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सारंगपुर जनपद पंचायत के इंजीनियर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर ने सीसी रोड निर्माण के भुगतान के एवज में 67 हजार रुपये की कमीशन की मांग की थी।
इस मामले में कई सरपंचों ने लोकायुक्त भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इंजीनियर हर एक काम के मूल्यांकन के लिए रिश्वत की मांग करता था। मजबूरी में कई सरपंचों ने उसे हजारों रुपये दे दिए थे, लेकिन इंजीनियर के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे थे।
लोकायुक्त ने की कार्रवाई
सरपंचों की शिकायत पर लोकायुक्त भोपाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया।
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामले
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज ही लोकायुक्त ने छिंदवाड़ा में भी तहसील परिसर में 7 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।