इंदौर नगर निगम घोटाले मामले में बड़े एक्शन की तैयारी, आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर नगर निगम (IMC) के ड्रेनेज विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले मामले से जुडी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की घोटाले से अर्जित संपत्तियों को कुर्क करने का फैसला लिया है।

बताया जा रहा है कि, इसके लिए पुलिस रिपोर्ट तैयार करेगी और जल्द ही कोर्ट में संपत्ति राजसात करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इस घोटाले में पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए 12 सदस्यीय स्पेशल टीम बनाई गई है।

संपत्तियों की होगी जांच:

डीसीपी पंकज पांडे के मुताबिक, पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों की घोटाले से अर्जित संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। उनके बैंक खातों को पहले ही सीज कर दिया गया था, जिसमें लगभग 70 लाख रुपए की राशि होल्ड की जा चुकी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के लॉकर और बैंक अकाउंट का पता लगाने में भी जुटी हुई है।

परिवारों की संपत्ति भी होगी जांच के दायरे में:

पुलिस यह भी जांच करेगी कि पकड़े गए आरोपियों के परिवार ने घोटाले की राशि से कोई संपत्ति अर्जित की है या नहीं। यदि हां, तो उसे भी कुर्क किया जाएगा।

जल्द होगी रिपोर्ट तैयार:

डीसीपी ने बताया कि जल्द ही जानकारी लेकर इसकी रिपोर्ट कोर्ट में संपत्ति राजसात करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।