इंदौर जिले में बड़ी कार्रवाई, 35 लाख 50 हजार मूल्य की हाईरेंज मदिरा नष्ट

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। जिले में कलेक्टर मनीष ‍सिंह के निर्देशन में आबकारी अपराधों के नियंत्रण के लिये लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार आज बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत लगभग 35 लाख 50 हजार से मूल्य की हाईरेंज मदिरा को नष्ट किया गया।

आज विदेशी मदिरा भाण्डागार परिसर आसरावद बुजुर्ग पर कलेक्टर सिंह द्वारा गठित कमेटी के समक्ष हाईरेन्ज विदेशी मदिरा Teacher’s -50 Scotch awsay, Teaders Highland Scotch whisky, Temeron’s origin whisky ब्रांड की 375 पेटी Expire date की होने से रोलर चलाकर नष्ट की गई।

Also Read: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का किया शुभारंभ

नष्ट मदिरा का मूल्य लगभग 35 लाख 50 हजार रूपये है। नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौर, एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम, आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी.के.वर्मा, दिलीप कुमार खण्डाले, आबकारी उप निरीक्षक मनोहर खरे एवं कंपनी प्रतिनिधि सुनील कुमार रघुवंशी, मिथलेश दाँगी तथा निखिल त्रिपाठी भी उपस्थित थे।