Satna News : बुधवार को लोकायुक्त रीवा की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोरी के मामले में कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग के कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर 2000 की रिश्वत के मामले में लोकायुक्त की टीम के हाथ दबोच गए हैं।
जिस कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम संतोष कुमार गुप्ता बताया जा रहा है, जो कि जीएसटी नंबर और शोरूम की लोकेशन को वेरीफाई करने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी।
जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने प्लानिंग कर संतोष कुमार गुप्ता को रिश्वत मांगते हुए गिरफ्तार कर लिया। कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता को पकड़ने के लिए बुधवार को ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया गया इसके बाद शिकायतकर्ता खेमचंद शर्मा से संतोष कुमार 2000 के रिश्वत मांगते हुए पकड़े गए। इस कार्रवाई को कई अधिकारियों और टीम के सदस्यों ने मिलकर अंजाम दिया।