नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, सांपों के जहर तस्करी मामले में Elvish Yadav गिरफ्तार

Deepak Meena
Published on:

Elvish Yadav Arrested : मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि, प्रसिद्ध यूट्यूबर Elvish Yadav पर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सांपों के जहर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि, Elvish Yadav, जिन्हें Bigg Boss OTT का विजेता भी घोषित किया गया था। इतना ही नहीं Elvish के यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। बताया जा रहा है कि, एल्विश पर आरोप है कि वे सांपों से जहर निकालकर उसे अवैध रूप से बेच रहे थे।

पुलिस के अनुसार:

Elvish Yadav को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उनके पास से सांपों के जहर की कुछ शीशियां बरामद हुईं। बताया जा रहा है कि, Elvish Yadav पर IPC की धारा 420 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह गिरफ्तारी नोएडा पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई है। Elvish Yadav के पास लाखों सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी गिरफ्तारी से सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई है।

गौरतलब है कि, पिछले साल नोएडा सेक्टर 39 में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जिस पर अब एक्शन लिया गया है, हालांकि अब देखना होगा कोर्ट में पेशी के बाद इस केस में क्या मोड़ आता है। एल्विश पर रेव पार्टी में सांप के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा है।