NIA की बड़ी कार्रवाई, अलकायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार

Share on:

नई दिल्ली। भारत में घुसपैठ कर आए आतंकियों पर अब नकेल कसना शुरु हो चुका हैै। दरअसल खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल से कई संदिग्ध लोग पकड़ाए हैं। पुलिस के मुताबिक यह लोग अलकायदा से संबंध रखने वाले लोग हैै।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी अलकायदा मॉड्यूल को लेकर केरल और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की। एनआईए की इस छापेमारी के दौरान 9 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी केरल ने एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में की गई।

इस छापेमारी के दौरान कुल 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं। जिसमें केरल के एर्नाकुलम से 3 जबकि बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अधिकतर लोगों की उम्र 20 वर्ष के आसपास है। यहीं नहीं सभी गिरफ्तार लोग मजदूर हैं।

पुलिस ने बताया है कि इन लोगों ने कई सुरक्षा प्रतिष्ठान को अपने निशाने पर रखा था। आतंकी साजिश को लेकर एनआईए के पास इनपुट मिलने के बाद से ही इन पर निगाह रखी जा रही थी। एनआईए को पश्चिम बंगाल और केरल सहित देश के विभिन्न स्थानों पर अल-कायदा के सदस्यों के एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल के बारे में पता चला था। जिसके आद एजेंसी ने आतंकियों को खोजना शुरु कर दिया।