MP News : मध्यप्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए लगभग 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है। बता दे कि मान्यता रद्द किए जाने वाले सभी कॉलेज अपात्र श्रेणी में आते है। इन सभी कॉलेजों की लिस्ट सरकार ने कलेक्टर को सौंप दी है। देखें लिस्ट…
स्टूडेंट परीक्षा दे सकेंगे
स्टूडेंट के लिए राहत की बात यह है कि पुराने स्टूडेंट नर्सिंग की परीक्षा यथावत दे सकेंगे। इस फैसले से उनको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। वहीं जानकारी के मुताबिक मान्यता रद्द किए गए 31 जिलों के 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेजों की लिस्ट कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को सौंप दी है और कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार इस मामले में कार्रवाई करें।
इंदौर के 5 नर्सिंग कॉलेज हुए सील
गौरतलब है कि इंदौर शहर के भी 5 नर्सिंग कॉलेजों को गैरकानूनी गतिविधियों के चलते सील कर दिया गया है। बता दे कि सोमवार को राजस्व और मेडिकल विभाग की टीमों ने हाईकोर्ट के आदेशानुसार इन कॉलेजों के गेट पर ताला लगा दिया।