नर्मदापुरम के इटारसी वन परिक्षेत्र के रेंजर श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर राजेंद्र कुमार नागवंशी को लोकायुक्त पुलिस ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता लोकेन्द्र सिंह पटेल ने सागौन के पेड़ों की कटाई के लिए टीपी (ट्रांजिट परमिट) मांगी थी।
बताया जा रहा है कि, पंचायत से अनुमति मिलने के बावजूद, रेंजर और डिप्टी रेंजर ने टीपी देने के एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बता दें कि, रेंजर श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर नागवंशी द्वारा लोकेन्द्र पटेल से 19 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि के साथ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।