रतलाम में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते वनपाल को रंगे हाथों पकड़ा

Shivani Rathore
Published on:

Ratlam Big News: रतलाम जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुतबिक रतलाम में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए नामली में पदस्थ वन विभाग के वनपाल बृजबिहारी लाल पुष्कर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों आज गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त निरीक्षक दीपक कुमार सेजवार के अनुसार, उज्जैन टीम ने दीनदयाल नगर थाने के पास स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि ये मामला रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। जहां वन विभाग के वनपाल बृजबिहारी लाल पुष्कर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर दीपक सेजवार ने वन मंडल कार्यालय में ही धर दबोचा। फिलहाल लोकायुक्त की टीम द्वारा कार्रवाई जारी है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि 19 जनवरी 2024 को आवेदक सुरेश पाटीदार ने अपने सेठ कमलेश के साथ लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की कि वनपाल बीबीएल पुष्कर के द्वारा 15 हजार की राशि रिश्वत के आधार पर मांगी जा रही है। रिश्वत राशि नहीं देने पर उन्हें केस में फंसाने की धमकी वनपाल द्वारा दी जा रही है।

वहीं दूसरी ओर मामले पर गंभीरता दिखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग के निरीक्षक दीपक सेजवार को शिकायत की सत्यता की जांच करने कहा। उसके पश्चात् निरीक्षक सेजवार द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर आज 23 जनवरी को डीएसपी सुनील तालान एवं निरीक्षक दीपक सेजवार के नेतृत्व में ट्रैप दल तैयार किया गया और आखिरकार वनपाल को रेंज हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।