लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया इंजीनियर

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश से आए दिन रिश्वत खोरी के मामले सामने आते रहते हैं, जिन पर लोकायुक्त पुलिस भी काफी ज्यादा सख्त है, लेकिन इसके बबावजूद भी रिश्वतखोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

हाल ही में ग्वालियर जिले में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री पीके गुप्ता को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बता दें कि, मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम देते हुए। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री पीके गुप्ता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

जिसके बाद अब पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंजीनियरिंग गिड़गिड़ाता हुआ नजर आता है। मिली जानकारी के अनुसार बिल पास करने के लिए इंजीनियरिंग 15,000 की रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त को इस मामले की शिकायत मिलने के बाद टीम का गठन किया गया और इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा गया।

जिसके बाद इंजीनियर लोकायुक्त पुलिस के सामने गगिड़गिड़ाता हुआ नजर आया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, फरियादी महेंद्र सिंह बैस पुत्र अतर सिंह बैस निवासी ठाकुर मोहल्ला गौस पूरा ग्वालियर की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बिल पास करने के आवाज में इंजीनियर पैसे मांग रहा था।