इंदौर : इंस्टाग्राम पर चाकू-छुरों के साथ रील बनाकर रंगदारी मांगने वाले 13 बदमाशों की शामत आ गई है। क्राइम ब्रांच ने एक ही रात में इन बदमाशों को पकड़ लिया और उनसे माफी मांगते हुए वीडियो बनवाया।
बता दें कि, क्राइम ब्रांच के साइबर एक्सपर्ट दिन-रात ई-पेट्रोलिंग करते हैं। हथियारों के साथ फोटो-वीडियो बनाने और आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों को तत्काल पकड़ लेते हैं। गुरुवार रात क्राइम ब्रांच ने 13 बदमाशों को पकड़ लिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, साइबर एक्सपर्ट का एक दल दिन-रात ई-पेट्रोलिंग करता है। हथियारों के साथ फोटो-वीडियो बनाने और आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों को तत्काल पकड़ लेते हैं। गुरुवार रात क्राइम ब्रांच ने 13 बदमाशों को पकड़ लिया।
इन बदमाशों के खिलाफ हुई कार्रवाई:
आरोपित बाबू उर्फ राहुल भुजबल निवासी विदूर नगर, सन्नी वाकोड़े निवासी दिग्विजय मल्टी, प्रेम उर्फ सुजल टिरकैया, गोलू शर्मा, लक्की सेन, प्रियांशु डांगोरिया, संदीप भार्गव, राजा जाधव, आदर्श योगी, रघुनाथ, गणेश उर्फ कालू, रोहित राव, निर्मल योगी को पकड़ा है। बता कि, इन सभी के विरुद्ध बाणगंगा, लसूड़िया व द्वारकापुरी थानों में प्रतिबंधात्मक व हथियार तस्करी की कार्रवाई की गई।
इन बदमाशों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई:
सभी को पकड़ने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक से रील डिलिट करवाई गई।
थाने में वीडियो बनाया गया जिसमें आरोपित हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।