इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, क्रिकेट मैच पर करोड़ो का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

RitikRajput
Published on:

हाईलाइट पॉइंट्स

इंदौर क्राइम ब्रांच व थाना राजेंद्र नगर ने सयुक्त कार्यवाही में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

आरोपियों कब्जे से 07 मोबाईल, 01 टेबलेट, 02 रजिस्टर, 01 लेपटाँप , 01 पेनड्राईव और करोड़ों का हिसाब किताब किया बरामद।

आरोपियों द्वारा राजेंद्र नगर क्षेत्र के शिव सागर कॉलोनी में मोबाइल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।

इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के , शिव सागर कॉलोनी में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना राजेंद्र नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई, उक्त मकान में दो व्यक्ति को देखा जो लैपटॉप के माध्यम से एशिया कप का हाई वोल्टेज मैच का सट्टा संचालित कर रहा थे, जिसे टीम द्वारा उन्हें पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम (1).रोहित मित्तल निवासी अंबिकापूरी इंदौर (2,) सुनील तिवारी निवासी कालानी नगर इंदौर होना बताया।

आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 01पेनड्राइव, 07 मोबाइल,01टेबलेट ,02 रजिस्टर सहित करोड़ों का हिसाब किताब लिखे रजिस्टर बरामद कर, थाना राजेंद्र नगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।