वर्ल्ड कप से पहले ICC का बड़ा एक्शन, 8 को किया सस्पेंड, लगे है फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप

Deepak Meena
Published on:

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। लेकिन इस बीच आईसीसी की तरफ से बड़ा एक्शन दिया गया है, जिसके चलते 8 लोगों को सस्पेंड किया है, जिसमें कई नामी क्रिकेटर के नाम भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी ने अबुधाबी टी-10 लीग में कुल 8 लोगों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।

जिसमें कई दिग्गजों के नाम भी शामिल है। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमे बांग्लादेश के पूर्व ऑलराउंडर नासिर हुसैन समेत कुल 8 लोगों का नाम शामिल होने की जानकारी सामने आई है। नासिर हुसैन पर ICC ने आर्टिकल 2.4.3, आर्टिकल 2.4.4 और आर्टिकल 2.4.6. के तहत आरोप लगाए हैं।

बताया जा रहा है कि क्रिकेटर टूर्नामेंट के दौरान गिफ्ट मिले थे जिसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी थी। यह सारी गड़बड़ी अबुधाबी में हुई टी-10 लीग के 2021 एडिशन में होने की जानकारी ICC द्वारा दी गई है, जिसमें अबुधाबी टी-10 लीग में हो दो टीम मालिक कृष्ण कुमार चौधरी, पराग सांघवी पर आरोप लगे है।

इतना ही नहीं कुछ टीम के हैटिंग कोच, टीम मैनेजर, असिस्टेंट कोच और दो अन्य घरेलू खिलाड़ियों पर भी आरोप लगाए गए हैं। वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी का एक्शन काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गया है। करप्शन ब्यूरो द्वारा भी कई लोगों पर सहयोग न करने को लेकर आरोप लगाए गए हैं।