MP में ED की बड़ी कार्रवाई, सोया व्यापारी के प्लांट पर छापा

Deepak Meena
Published on:

रतलाम : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थित अंबिका साल्वेक्स में छापा मारा है। यह छापा सोया उत्पादों के अवैध कारोबार की जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी की टीम ने शनिवार सुबह अंबिका साल्वेक्स के जावरा स्थित प्लांट पर छापा मारा।

ईडी की टीम ने प्लांट को बंद कराकर जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि अंबिका साल्वेक्स सोया का बड़ा प्लांट है। यह प्लांट सोया तेल, सोयाबीन, सोया प्रोटीन, सोया लैक्टोज आदि उत्पादों का निर्माण करता है।

ईडी की टीम प्लांट में रखे दस्तावेजों और कंप्यूटर रिकॉर्ड की जांच कर रही है। टीम का मानना है कि अंबिका साल्वेक्स सोया उत्पादों का अवैध कारोबार कर रही है। इस कारोबार में कंपनी के बड़े अधिकारियों के शामिल होने की आशंका है।