Dhar Land Scam : मध्य प्रदेश के धार जिले में हुए भूमि घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ED ने सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य लोगों की 151 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली है।
जानकारी के मुताबिक, ED ने धार भूमि घोटाले में चल रही जांच के आधार पर यह कार्रवाई की है। ED ने सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने घोटाले से जुड़ी आय को संपत्ति में बदला है।
ED ने इन लोगों की संपत्ति की जांच की और पाया कि उन्होंने घोटाले से जुड़ी आय से जमीन, आवास, वाहन और बैंक खाते खरीदे हैं। ED ने इन संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। ED ने कहा कि वह इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर और कार्रवाई की जाएगी।