भोपाल में ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पीपुल्स ग्रुप पर मारा छापा, लाखों कैश और दस्तावेज किए बरामद

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : राजधानी भोपाल में ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए। पीपुल्स ग्रुप और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान परिवर्तन निदेशालय द्वारा कुछ दस्तावेज और आठ लाख नगद बरामद किए। कार्रवाई को लेकर ईडी ने बयान जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को छापा मार करवाई को अंजाम दिया गया।

जिसमें पीपुल्स ग्रुप के साथ ही उससे जुड़े प्रतिष्ठान, जैसे- सार्वजनिक जनकल्याण पारमार्थिक न्यास, पीपुल्स यूनिवर्सिटी, सार्क्स मेटल प्रा.लि. और उनके डायरेक्टर रोहित पंडित, मयंक विश्नोई और अन्य शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत मामला भी दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि इस विषय में ग्वालियर स्थित रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने शिकायत की गई थी।

जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। शिकायत में पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्रा.लि., पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेस प्रा.लि. और पीजीएच इंटरनेशनल प्रा.लि. के निदेशकों द्वारा अपने पद के दुरुपयोग की जानकारी दी गई थी। मामले को लेकर बताया गया है कि 250 करोड़ से ज्यादा का कर्ज बांटा गया है किसी को शून्य तो किसी को बहुत कम ब्याज पर पैसा दिया गया है, जिससे निजी कंपनियों को फायदा तो वहीं शेयर होल्डर्स को नुकसान हुआ है।