मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, फ्रूट ड्रिंक का निर्माण करने वाली 2 फैक्ट्री कराई गई बंद

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अपर कलेक्टर गौरव बैनल के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर नमूना एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई। इसी क्रम मे माहीवे बेवरेजेस, पेनजान कॉलोनी का निरीक्षण किया गया।
मौके पर खाद्य पदार्थ फ्रूट ड्रिंक का निर्माण किया जाना पाया गया। उक्त फ्रूट ड्रिंक में आर्टिफीसियल स्वीटनर का उपयोग किया जाना पाया गया। जिसका उल्लेख खाद्य पदार्थ के लेबल पर नहीं किया गया था। मौके पर उपस्थित प्रभारी संदीप अग्रवाल से उक्त फ्रूट ड्रिंक के कुल दो नमूने लिए गए तथा शेष खाद्य पदार्थ जो कि लगभग 460 लीटर है कुल कीमत लगभग 35 हजार रूपये है को जप्त किया गया।
फर्म से संबंधित दस्तावेजों में त्रुटि होने के कारण तथा पाई गई अनियमितताओ के कारण उक्त फर्म को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में  लक्ष्मणपुरा इंदौर स्थित रिया स्वीट्स पर टीम पहुंची। जहां पर अलग-अलग फ्लेवर में फ्रूट ड्रिंक का निर्माण किया जा रहा था। मौके पर फ्रूट ड्रिंक का निर्माण बोरिंग के पानी से सीधे किया जा रहा था। जबकि मानकों के अनुसार निर्माण मे आर.ओ. का पानी उपयोग करना अनिवार्य है।
वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट नहीं पाई गई। कर्मचारी के मेडिकल नहीं पाए गए। परिसर में गंदगी पाई गई तथा आर्टिफिशियल स्वीटनर का उपयोग बिना लेबल डिक्लेरेशन के किया जा रहा था। मौके से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न फ्लेवर के फ्रूट ड्रिंक के कुल पांच नमूने लिए गए तथा शेष स्टॉक जो कि 2984 लीटर अनुमानित कीमत 75 हजार रूपये है, को जब्त किया गया। लिए गए सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।