उज्जैन महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, अन्नक्षेत्र में महिला कर्मचारी की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह

srashti
Published on:

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें काम कर रही एक महिला की जान चली गई। महिला का दुपट्टा आलू छीलने वाली मशीन में फंस गया, जिससे उसका गला घुटने के कारण मौत हो गई। यह हादसा मंदिर के अन्न क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब महिला रजनी खत्री आलू छील रही थी।

मशीन में फंसा दुपट्टा, गला घुटने से हुई मौत

महिला का दुपट्टा अचानक आलू छीलने वाली मशीन की बैरिंग में फंस गया। इसके बाद आसपास के कर्मचारियों ने तुरंत मशीन को बंद कर दिया, लेकिन तब तक महिला का गला बुरी तरह से जकड़ चुका था। गंभीर हालत में रजनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी, जांच शुरू

हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और मंदिर प्रशासन के अधिकारी गणेश धाकड़ समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। महाकाल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट के बाद असली कारण का पता चलेगा।

SDM ने कहा कि सरकार महिला के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। यह हादसा महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र से करीब 500 मीटर दूर हुआ, जो भक्तों को भोजन उपलब्ध कराता है। फिलहाल, उस कमरे को सील कर दिया गया है जहां यह घटना घटी थी।