मुंबई के ठाणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां देर एक एक बड़ा हादसा हो गया है. उल्हासनगर जिले में रहाइशी इमारत की छत गिरने से करीब सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल अभी भी बचाव जारी है.
बताया जा रहा है कि साई सिद्धी बिल्डिंग में पांचवीं मंजिल से स्लैब सीधा ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा. हादसे को लेकर ठाणे नगर निगम का कहना है कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये हादसा शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुआ. 5वीं मंजिल का स्लैब नीचे गिरा और चौथी, तीसरी, दूसरी और पहली मंजिल की छत को तोड़ते हुए नीचे आ गिरा. हादसे के वक्त पांचवीं मंजिल पर कई लोग मौजूद थे. राहत की बात ये रही कि दूसरे किसी और मंजिल पर लोग नहीं थे. अब तक 7 शवों को मलवे निकाला जा चुका है. इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.