तमिलनाडु में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग से 6 लोगों की मौत

Mohit
Published on:

चेन्नई। तमिलनाडु से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुड्डालोर में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग हादसे में घायल हुए हैं।

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मामला तमिलनाडु के कुड्डालोर का है। दरअसल शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने काम में व्यस्त थे, उसी समय उन्हें इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी।

धमाके की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इलाके में कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पटाखों के कारण फैक्ट्री में आग भी लग गई।

जिसे तुरंत ही बुझाने की कोशिश शुरु कर दी गई। आग पर थोड़े देर बाद काबू पा लिया हालांकि इस दौरान 6 लोगों की जान जा चुकी थी। तो वहीं लोग इस हाादसे में गंभीर रुप से घायल भी हो गए।