रीवा के शिव मंदिर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, परिसर में मची भगदड़, चपेट में आए 20 से ज्यादा लोग

ashish_ghamasan
Published on:

रीवा। इस समय सावन का महीना चल रहा है और सावन के महीने में सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की बहुत ज्यादा भीड़ देखी जाती है। ऐसे में आज सावन का सोमवार है और रीवा जिले में स्थापित प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर देवतालाब में भी सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, शिव मंदिर देवतालाब में बिजली की लाइन का तार टूटकर गिर गया।

इस हादसे में 20 से ज्यादा श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए, इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी जानकारी सामने आते ही प्रशासन मोके पर पंहुचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। परिसर में भगदड़ मच गई है। शिव मंदिर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब शिव मंदिर में दर्शन करने आए दर्जनों श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए।

श्रद्धालुओं पर बिजली का तार गिराने की घटना घटित हुई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सावन सोमवार के चलते मंदिर में तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इसी बीच हाई वोल्टेज बिजली की तार सीधा श्रद्धालुओं पर गिरी जिसके बाद पूरे परिसर में अफरा-तरफी मच गई। 20 से अधिक श्रद्धालु हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए हैं। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।