इंदौर के जाने माने ऐतिहासिक स्थल लाल बाग़ पैलेस की बावड़ी में गिरने से पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हालांकि बावड़ी के ऊपर सुरक्षा कवच के रूप में लोहे की जाली लगी हुई हैं। फिर भी जाली कहीं कहीं जगह टूटी हुई हैं वहीँ से बच्चे के गिरने की आशंका जताई जा रहीं हैं।
must read: UP फिर शर्मसार: नाबालिग के हाथ पैर बांध, किया गैंगरेप
आसपास के रहवासियों का कहना हैं कि यहां बच्चे रोज ही खेलने आते हैं। लेकिन आज की घटना के बाद तो रहवासी भी शोक में हैं। मृतक बच्चे का नाम वंश बताया जा रहा हैं, जो अर्जुनपुरा का निवासी था। बच्चा रोज ही वहां खेलने आता था और आज भी अपने साथियों के साथ खेलने आया था। लेकिन वह खेलते खेलते न जाने कब बावड़ी की जाली के ऊपर पहुंच गया और ये हादसा हो गया। सुचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर जा पहुंची लेकिन बच्चे को बचाने में सफलता नहीं मिल सकी।