लद्दाख में बड़ा हादसा, आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, 9 जवानों की गई जान

Deepak Meena
Published on:

Ladakh: लद्दाख में लेह के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जवानों को ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त तो गया और खाई में गिर गया। इस वजह से ट्रक में सवार जवानों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी में 34 सेना के जवान थे। इस दौरान ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस विषय में जानकारी देते हुए लद्दाख में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि क्यारी शहर के 7 किलोमीटर दूर यह बड़ी दुर्घटना हुई।

बता दें कि, सेना का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस घटना को लेकर भारतीय सेना ने बयान जारी किया और कहा, एक एएलएस वाहन लेह से न्योमा की ओर काफिले के साथ जा रहा था। शनिवार यह हादसा शाम करीब 5:45-6:00 बजे के बीच क्यारी से 7 किलोमीटर पहले घाटी में फिसल गया जिससे वह सीधा खाई में गिर गया। वाहन में 10 कर्मी सवार थे। जिनमें से 9 की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया और कहा, लद्दाख में लेह के पास दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और कहा, लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।