जम्मू कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, सेना के वाहन में लगी आग, 4 जवान शहीद

mukti_gupta
Published on:

जम्मू-कश्मीर के पूंछ हाईवे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। ये हादसा जम्मू-पुंछ हाईवे पर भाटा धुरियां क्षेत्र में हुआ। हालांकि सेना की गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-पुंछ हाईवे से गुजरते समय आकाशीय बिजली गिरने के कारण सेना के वाहन में आग लगी। जहां ये हादसा है, वो इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।

अभी तक सेना की ओर से हादसे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके साथ ही सेना प्रवक्ता जम्मू ने अपील करते हुए कहा कि घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को प्रसारित न किया जाए।