पीथमपुर में हार्डवेयर कंपनी ‘Hatic’ में बड़ा हादसा, 3 की मौत

Shivani Rathore
Published on:

धार जिले के पीथमपुर सेक्टर 3 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है ‘हेटिक’ इंडिया फर्नीचर फिटिंग हार्डवेयर कंपनी में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूर की उपचार के दौरान मौत की खबर सामने आ रही है।

धार डीएसपी ने बताया कि कंपनी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सिंटेक्स की 10 हजार लीटर की टंकी में पहले एक युवक सफाई करने उतरा था। जब वह वापस नहीं लौटा तो दो लोग ओर उतरे, लेकिन वह भी वापस नहीं आए। फिर तीनों को घायल अवस्था में मंगलवार देर शाम निकाला गया और अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई।

वहीं इस पूरे मामले में पीथमपुर थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि घटना फैक्ट्री परिसर में इटीपी प्लांट में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगाI घटनास्थल का मुआयना कर जांच की जा रही है। शैलेंद्र पिता उमेद सिंह धाकड़ (25) निवासी विजयपुर जिला श्योपुर, 2- अरविंद पिता अमृत लाल पटेल (30) निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश, 3- अनिल पिता शिव सिंह जमरे (23) निवासी ग्राम भामी जिला बड़वानी की मौत हो गई। बता दें पीथमपुर सेक्टर 3 स्थित हेटिक इंडिया फर्नीचर हार्डवेयर कंपनी में मॉड्यूलर किचन की फिटिंग बनाने का काम होता है।