ढाका: बांग्लादेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, शनिवार को यात्री बस अचानक सड़क किनारे एक बड़े से तलाव में जा गिरी। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है इतना ही नहीं इस हादसे में 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
इस पूरे हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा झलकाठी जिले में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस में हादसे के समय तकरीबन 60 लोग यात्रा कर रहे थे। लेकिन अचानक बहन का नियंत्रण ड्राइवरों के नियंत्रण से बाहर हो गया इस वजह से यह हादसा हुआ और बस सीधे तलाव में जा गिरी।
तालाब में पानी होने की वजह से लोग आसानी से निकल भी नहीं पाए बचाव कार्य शुरू हो चुका है अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। पानी भरे होने के कारण काफी परेशानी हो रही है लेकिन फिर भी बचाव कार्य पूरे चरण में है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। घायल यात्रियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।